
सूत्रों का कहना शहर के एक कांग्रेसी नेता के घर पर काट रहा था गैंगस्टर टिंकू तोमर फरारी.. गुरुवार देर रात कांग्रेसी नेता के घर से पुलिस ने उठाया टिंकू तोमर को टिंकू तोमर का भाई रिंकू तोमर पहले से ही है सेंट्रल जेल में बंद, टिंकू तोमर की गिरफ्तारी के लिए 3 साल में हुए 19 वारंट जारी गैंगस्टर टिंकू तोमर पर हत्या के अलग-अलग 8 मामलों में हैं केस दर्ज, इसके अलावा दर्जनों अपराध शहर के अलग-अलग स्थान में है दर्ज साल 2021 में टिंकू तोमर को न्यायालय ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा, सजा के बाद टिंकू हुआ था फरार जेल में हत्या के मामले में बंद रहने के दौरान वसूली के लगे थे टिंकू तोमर पर आरोप, पुलिस के लिए हमेशा चुनौती रहा गैंगस्टर टिंकू तोमर