
ग्वालियर शहर में बेखौफ हो चुके लुटेरों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। जहां आईटीएम में गेस्ट फैकल्टी के रूप में तैनात उपजीत मिश्रा नामक महिला के गले से सोने की पेंडल लगी चैन दो बदमाशों ने लूट ली। उपजीत मिश्रा अपनी बेटियों को डांस क्लास अटेंड करा कर वापस तानसेन नगर मायके जा रही थी। वैसे उपजीत मिश्रा थाटीपुर इलाके में अपनी ससुराल में रहती है। और अभी बच्चों की छुट्टियों के कारण अभी अपने मायके में रहे रही है। उन्होंने बताया कि डांस क्लास खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बेटियों को जुपिटर स्कूटर पर बिठाया और पटेल नगर के रास्ते से वे गुजर रही थी तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके साथ चेन लूटने की यह सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया। एक लुटेरा हेलमेट पहना हुआ था जबकि पीछे बैठा लुटेरे का चेहरा खुला हुआ था। उनकी पल्सर बाइक बिना नंबर की थी। महिला ने अपनी स्कूटी से बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रही। इसके बाद महिला यूनिवर्सिटी थाने पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों की तलाश शुरू की तो उन्हें एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों के कुछ फोटोज मिले हैं। जिनका हुलिया लुटेरों से मिलता जुलता है। इसी आधार पर पुलिस ने अब इन बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और डकैती अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।