क्राइमग्वालियर

भिंड के सराफा कारोबारी अमन बंसल की कार से स्टेशन बजरिया के बाहर 244 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी हो गए

भिंड के सराफा कारोबारी अमन बंसल की कार से स्टेशन बजरिया के बाहर 244 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी हो गए

भिंड के सराफा कारोबारी अमन बंसल की कार से स्टेशन बजरिया के बाहर 244 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी हो गए सराफा कारोबारी ग्वालियर से अपनी भिंड स्तिथ स्वर्ण आभूषण की दुकान के लिए ग्वालियर से 244 ग्राम के स्वर्ण आभूषण लशकर सराफा से खरीद कर भिंड की और जा रहें थे उन्हें स्टेशन बजरिया पहुँचते ही महसूस हुआ की गाडी पंचर हो गई है लेकिन स्टेशन बजरिया में गाडी लगाने की जगह नहीं दिखी तो उन्होंने धीरे धीरे गाडी को आगे बढ़ाया और डी बी माल के सामने लाल बत्ती के आगे किनारे लगा कर उनका ड्राइवर पहिया बदलने लगा अमन बंसल और उनके चाचा संजीव बंसल नीचे खडे हो गए और वही खडे होकर लोगो से पंचर की दुकान का पता करने लगे और जैसे ही पहिया बदलकर वह पंचर की दुकान पर जाने के लिए गाडी में बैठे तो उन्होंने देखा की गाडी में से स्वर्ण आभूषण का बेग गायब हो गया है जिसकी रिपोर्ट तत्काल उन्होंने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशें जा रहे हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *