
ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में ज्वानिंग के दौरान पकड़े गए फर्जी आरक्षकों को पुलिस ने 11 फरवरी तक के लिए रिमांड पर लिया है। जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों के घर से बरामद दस्तावेज उनके निकले हैं. जबकि भर्ती के दौरान जो डॉक्यूमेंट लगाए गए थे वह डुप्लीकेट थे. इनको नियुक्ति पत्र रायपुर से दिए गए थे और रायपुर भी पुलिस टीम भेजी गई है टीम द्वारा अभी जांच पड़ताल की जा रही है।आपको बता दें कि बीएसएफ ट्रेनिंग अकादमी में जोइनिंग लेने आए पवन गुर्जर,संदीप कुमार, संदीप सिंह, दलवीर सिंह,रामदास सिह, अजय राजावत, आकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, परवेंद्र उर्फ छोटू गुर्जर को बिलौआ थाना पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर 11 फरवरी तक की रिमांड पर लिया गया है। इन सभी से दस्तावेज व दलालों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपियों के घरों पर जब पुलिस टीम ने दबे दी तो पता चला कि जॉइनिंग के दौरान दिए गए सर्टिफिकेट और उनके मूल दस्तावेज दोनों अलग-अलग है, मूल दस्तावेज को पुलिस ने जब्त किया है, इसके साथ ही पूरे मामले में रायपुर सेंटर का कनेक्शन भी सामने आया है, एक पुलिस टीम रायपुर भी भेजी गई है जहां उनके द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।