
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के यातायात नगर में ड्रायफ्रूट कारोबारी निशांत सिंघल के गोदाम से 13 जुलाई की रात किशमिश के 146 बक्से चोरी करने का खुलासा हो गया। वारदात विकास यादव, अभिषेक यादव निवासी नाकाचंद्रवदनी के साथ मिलकर ऑटो चालक सतीश गोस्वामी और नाबालिग दोस्त ने की थी। विकास और अभिषेक कुछ समय तक यातायात नगर में नौकरी कर चुके हैं। इसलिए उन्हें गोदाम के बारे में पूरी जानकारी थी। इन दोनों ने चोरी का किशमिश चोरी करने का प्लान बनाया। किशमिश के बक्सों को ले जाने के लिए साधन की जरूरत थी। इसलिए ऑटो चालक दोस्त सतीश गोस्वामी निवासी अमरौल और नाबालिग लड़के ऑटो चालक को भी शामिल किया। चारों ने तय किया था किशमिश को बेचकर जो पैसा मिलेगा उसे बराबर बांटेंगे। लेकिन विकास और अभिषेक बेइमानी कर गए। चोरों के नाबालिग साथी में पुलिस को बताया कि विकास और अभिषेक ने 95 हजार रुपए में किशमिश बेची और पूरा पैसा हजम कर गया। उसके खुलासे पर पुलिस ने सतीश को राउंडअप किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।