
ग्वालियर पुलिस के हाथ धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा एक शातिर अपराधी लगा है.लाखों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी को 14 साल बाद दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 साल से फरार ठग दिल्ली में रह रहा है।जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की जानकारी जुटाई और उसके घर की निगरानी शुरू कर दी,जैसे ही वह घर आया पुलिस ने उसे धर दबोचा।ठग दयाशंकर मिश्रा ने पुलिस को स्थानीय नेताओं के नाम पर धमकाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और उसे हिरासत में लेकर ग्वालियर ले आए हैं। बताया गया है कि पकड़े गए ठग दयाशंकर ने अपनी जमीन का सौदा वर्ष 2005 में अरविंद तोमर से किया था।अरविन्द तोमर ने इस जमीन को नरेन्द्र जादौन, जिसने अन्य को बेचा था। इसके बाद वर्ष 2011 में एक बार फिर दयाशंकर ने बेची हुई जमीन का सौदा विवेक तोमर से कर दिया।जब वह निर्माण कराने पहुंचे तो पता चला कि वह इस जमीन का मालिक ही नहीं है बल्कि पहले ही बेच चुका है। इसका पता चलते ही विवेक ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद से ही आरोपी फरार था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ठग को दिल्ली से महाराजपुरा थाना पुलिस पकड़ कर लाई है। जिस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था, पूछताछ की जा रही हैं।