मध्यप्रदेश
चीन के केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकम्प के झटके

बीजिंग, चीन के केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में मध्यम स्तर के भूकम्प के झटके महसूस किये गए।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 11:04 बजे आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र 28.18 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 177.54 डिग्री पश्चिम देशांतर तथा जमीन की सतह से 79.8 किलोमीटर की गहराई में में रहा।