पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जीजा साले को गिरफ्तार किया
पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत बताया की ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी में उसकी बहन की ससुराल हैं। छात्रा ज्यादातर बहन के घर लधेड़ी में ही रहा करती है। भिंड जिले निवासी आकाश बाथम भी 2023 में पढ़ाई करने के लिए भिंड से ग्वालियर आया और लधेड़ी में ही किराए के मकान में रहने लगा था इसी दौरान छात्रा और आकाश की दोस्ती 2023 में हुई जब छात्रा नाबालिग थी और 2023 में ही कुछ दिनों बाद आरोपी युवक आकाश छात्रा को अपने साथ ले गया और जब से बालिक होने तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा एक बार आरोपी आकाश छात्रा को ट्रेन से अपने जीजा संदीप बाथम के घर हरियाणा ले गया था वहा पर भी आकाश ने छात्रा को दो दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो वीडियो बना लिए जिसके बाद जीजा संदीप छात्रा को ग्वालियर छोड़ गए और कहा जब तक तुम बलिक न हो जाओ तब तक किसी को कुछ मत बनाता जिसके कुछ दिन बाद छात्रा को पता चला कि आरोपी युवक ने किसी और से शादी कर रहा हैं। और जब शादी की बात कहीं तो आरोपी युवक ने उसकी बदनामी करने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया जिसका छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और उसके जीजा के खिलाफ घटना में सहयोग करने का मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की तो आरोपी अपने घर से फरार मिले तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन आज पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने घर वापस आ गए हैं तभी दो अलग-अलग टीमें बनाकर उनके घर दबिश दी तो आरोपी आकाश बाथम निवासी मौ और जीजा संदीप बाथम निवासी मुरार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों जीजा साले को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।