मध्यप्रदेश
जिम्बाब्वे श्रीलंका दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी&30 मैच खेलेगा

हरारे 12 दिसंबर (वार्ता) आगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए क्वालीफाइ करने में विफल रही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम जनवरी में श्रीलंका दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
टी-20 विश्वकप के मद्देनजर जिम्बाब्वे का यह दौरा श्रीलंकाई टीम के लिए उपयोगी होगा। श्रीलंका को इसी के साथ ही अगले वर्ष की शुरुआत में अफगानिस्तान और बंगलादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखलाएं भी खेलनी हैं।
जिम्बाब्वे यह दौरा छह, आठ और 11 जनवरी को खेले जाने वाले एकदिवसीय मैचों के साथ शुरू होगा और इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को टी-20 मैच खेले जायेंगे। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।