क्राइमग्वालियर

ग्वालियर डबरा देहात थाना पुलिस ने महिला जेल प्रहरी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए ऐंठने वाले ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया

डबरा देहात थाना पहुंचकर महिला जेल प्रहरी ने शिकायत कर पुलिस को बताया था कि परिवर्तित नाम निहारिका निवासी दतिया है और वहां वर्तमान में डबरा जेल में महिला जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। करीब 3 साल पहले उसकी ड्यूटी दतिया जेल में थी। इस दौरान उसकी दोस्ती शिवम चौबे निवासी ग्वालियर से हुई थी। मार्च 2024 को एक दिन शिबम चौबे ने उसे अपने किराये के कमरे पर मिलने बुलाया और वहीं पर शिवम चौबे ने उसे बहला फुसला कर उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। उसके बाद से शिबम चौबे ने उसे ब्लैकमेल कर पैसा मांगने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिस वजह से पीडिता ने डर के कारण उसके कहने पर अलग-अलग मोबाइल नंबर पर फोनपे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया है और उसको कुछ नकद पैसा भी दिया जो कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये शिबम चौबे को दे चुकी थी। वही पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में अप0क्र0-218/25 धारा 308,351(2) बीएनएस का कायम कर जांच में लेकर आरोपी की तलाश की। जिसे पुलिस ने आज धर दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से जिला दतिया व शिवपुरी में लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में 07 अपराधिक मामले दर्ज है होना पाये गये हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *