दुबई में ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके का रहने वाला 32 साल का सूरज शर्मा 23 मई को दिल्ली से दुबई गया था। रोजगार की तलाश में सूरज 23 मई को दुबई पहुंचा, 23 से 26 मई तक सूरज की उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात होती रही, लेकिन 26 मई के बाद सूरज का मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद परिवार वालों को सूरज की कोई खबर नहीं मिली। 2 दिन पहले 17 जून को ग्वालियर पुलिस ने सूरज के परिवार को खबर दी, कि दुबई में सूरज की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद सूरज के पितां और उसकी पत्नी दिल्ली रवाना हुए हैं। इधर खबर सुनने के बाद सूरज की मां का रो- रो का बुरा हाल है सूरज की मां जनकश्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे को भारत लाने की गुहार लगाई हैं। ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाला सूरज अपने पिता श्री कृष्णा शर्मा की इकलौता बेटा था, सूरज पेशे से जिम ट्रेनर था लेकिन लंबे समय से वह बेरोजगार था रोजगार की तलाश में ही वह किसी तरह से व्यवस्था कर दुबई पहुंचा था। गवालियर में सूरज के घर उसकी पत्नी और चार साल का बच्चा है जो सूरज के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।