ग्वालियरमध्यप्रदेश

भोपाल में राहुल गांधी द्वारा दिये बयान पर पद्मश्री इंटरनेशनल पैरा स्विमर सतेंद्र लोहिया ने एतराज जताया

बीती 03 जून को भोपाल में राहुल गांधी ने पार्टी मीटिंग के दौरान सावर्जनिक भाषण में घोड़ो के बारे में बताते हुए बारात का घोड़ा,रेस का घोड़ा और लँगड़ा घोड़ा कहते हुए पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओ पर बयान दिया था। इस बयान में “लंगड़ा” शब्द का उपयोग उनके द्वारा किया गया।

एम्बियन्स स्पीच बाइट- राहुल गांधी

वीओ-राहुल गांधी के इस बयान पर एतराज जाहिर करते हुए पद्मश्री इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लिखा है कि “राहुल जी राजनेता के तौर पर मैं आपका आदर करता रहा।पीएम मोदी ने हमें “दिव्यांग” नाम देकर सम्मान दिया।2016 में “दिव्यांग अधिकार अधिनियम” बनाया।राहुल जी आपने लंगड़ा कहकर हमारी भावना आहत करने के साथ कानून का उल्लंघन किया।राहुल जी आप इस पर स्पष्टीकरण दें, दिव्यांग जनों की भावनाओं को समझते हुए ऐसी भाषा के उपयोग से बचें।हम दिव्यांगजन देश के जिम्मेदार नागरिक है, हमें सहानुभूति नहीं सम्मान चाहिए।

पद्मश्री अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया द्वारा राहुल गांधी के “लंगड़े” वाले बयान पर आपत्ति जताये जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहाना है कि “मैं समझाना चाहता हूं आपके द्वारा उन सभी लोगों को जो ऐसे अपशब्द को इस्तेमाल कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी ने हमारे एस्पेशली गिफ्टेड विकलांग किए शब्द को परिवर्तित करके दिव्यांगजन का नाम दिया और दिव्यांगजन मतलब बो जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है। तो उन्हें तो हमें प्रणाम करना चाहिए और उल्टा ऐसे अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं तो किस हद तक ऐसे लोग जाएंगे।उसकी कल्पना भी आप और हम नहीं कर सकते।

आपको बता दे कि भारत के लिए तैराकी में सतेंद्र कई मेडल जीत चुके हैं।भारत सरकार ने सतेंद्र को तेनजिंग नॉर्वे और पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *