ग्वालियरमध्यप्रदेश
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक दबोचा

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक दबोचा
30 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक दिलीप नगर को पकड़ा
गिरवाई के बेलदार का पूरा काला सैयद रोड स्तिथ घर से पकड़ा
शिकायकर्ता की जमीन की नाप के बाद कब्जा मुक्त कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
वृत मोहना तहसील घाटीगांव में राजस्व निरीक्षक है दिलीप नगर
फरीदाबाद निवासी प्रवीण सिंह ने की थी शिकायत
ग्राम ददोरी में 42 बीघा जमीन प्रवीण सिंह ने खरीदी थी
जमीन पर बदामी कुशवाह और शिव प्रताप कुशवाह ने कब्जा किया हुआ था
दिलीप नगर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी
35 हजार की रिश्वत तय होने के बाद 05 हजार रुपये पहले ही रिश्वत ले ली थी
शेष 30 हजार की रिश्वत लेते ही पकड़ा गया रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक