क्राइमग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को सागर ताल में दो शवों के मिलने से हड़कंप मच गया है। यह शव महिला और पुरुष का

आसपास मौजूद लोगों ने शवों को जनकताल में उतरता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को PM के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। दरसअल सागर ताल में मिले शवो की पहचान 50 वर्षीय महिला साधना सिंह और 48 वर्षीय राकेश माहौर के नाम से हुई। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुँचे,उनके द्वारा पुलिस की मौजूदगी में शिनाख्त भी की गई। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि साधना सरकारी मल्टी इलाके की रहने वाली थी। जो शुक्रवार सुबह से लापता थी।उसकी बहोड़ापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज है। वहीं राकेश रंगियाना मोहल्ले का रहने वाला था। जिसकी किलागेट थाने में 2 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। दोनों का आपस मे कोई सबन्ध नही था। ऐसे में दोनों शवों को पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है,फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही मामले में सुसाइड या फिर अन्य कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *