क्राइमग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है,यहां आईटीएम अस्पताल में पदस्थ पीआरओ का दिन दिनदहाड़े अपहरण

ग्वालियर के बिरला नगर के रहने वाले दिनेश यादव आईटीएम अस्पताल में PRO के पद पर पदस्थ है,शुक्रवार को वे लगभग दोपहर 03 बजे अस्पताल से निकले थे,इस दौरान ताक लगाए बैठे बुलेरो कार सवार लोग उसे उठा ले गए।किडनैपिंग की घटना से परिजनों की भी चिंता बढ़ गई, बिरलानगर निवासी परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस से मामले की शिकायत की,जहां देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अपह्रत PRO दिनेश यादव को कोई बदमाश ने नही बल्कि उत्तरप्रदेश की झाँसी पुलिस ने उठाया था। जिसे वे पूछताछ के झाँसी लेकर गए है। ASP लाल कृष्णचन्दानी का कहना है कि टावर चिप चोरी करने से जुड़ा प्रकरण झाँसी में दर्ज है।जिसकी जांच से जुड़ी प्रक्रिया के चलते दिनेश यादव को उठा कर ले जाने की जानकारी मिली हैं। थाना पुलिस को झाँसी भेजा जा रहा है। ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में झांसी पहुँचे दिनेश यादव के इस प्रकरण का पूरा पर्दाफाश हो सके।

आपको बता दे कि बोलेरो सवार बदमाश पीआरओ का अपहरण कर डबरा की ओर भागने की जानकारी पुलिस को लगी थी। जिसके रूट को ट्रेक करते हुए झाँसी पुलिस कार्रवाई की बात साफ हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *