ग्वालियर जुए के पैसे के कथित लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही अपने चौथे दोस्त को गोली मार दी
ग्वालियर जुए के पैसे के कथित लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही अपने चौथे दोस्त को गोली मार दी ।गले से छूकर निकली गोली से घायल युवक गौरव बाथम उर्फ सनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी शिकायत पर छोटू बैस सूरज और सौरभ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। दरअसल ग्वालियर थाना पुलिस ने पिछले दिनों पुलिस ने जुआ खेलते हुए सनी उर्फ गौरव को पकड़ा था। सनी ने पुलिस से पैसे बचाने के लिए उन्हें वहीं मिट्टी में गाढ़ दिया था। लेकिन जब वह पुलिस गिरफ्तारी से छूटकर आया तो उसे पैसे वहां नहीं मिले। इसी को लेकर इन दोस्तों में विवाद हो गया ।छोटू बैस ने सौरभ और सूरज के साथ आकर सनी को घर से बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी। इसके साथ ही उसकी टमटम गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।