ग्वालियर

ग्राम पंचायत मानपुर राजपूती में सरपंच, सचिव शासन को लगा रहे है लाखों रुपए का चुना।

सामूदायिक भवन के निमार्ण में इस्तेमाल किया जा रहा हैं चम्बल का रेत।

मुरैना। शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके ग्रामीण क्षेत्र मे सामुदायिक भवन इसलिए बनवाये जाते ताकि ग्रामीण आवश्कता पड़ने पर इन का इस्तेमाल कर सके।
ऐसा ही एक सामुदायिक भवन जनपद पंचायत अम्बाह के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानपुर राजपूती में बनाया जा रहा। जिसके निमार्ण में वर्तमान के सांसद ने अपनी निधि में से धन उपलब्ध कराया हैं पर लगता हैं कि मानपुर के सरपंच व अधिकारियों के साथ साथ जनपद के अधिकारियों ने भी सामूदियक भवन निमार्ण के निमार्ण की जगह सामूदायीक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना जरूरी समझा। इस लिये इस सारे प्रोजेक्ट में कॉस्ट कंटिग की जा रही हैं जिससे इनका लाभ हो सके। ग्रामीणों के लाभ हानी से इनको कोई मतलब नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार इसमें बेहद ही घटिया किस्म के मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिससे ये भवन भविष्य में शायद की इस्तेमाल लायक हो पाये। दूसरा इसका प्लान पास करते समय इंजिनियर गिर्राज गुप्ता द्वारा इस बात का भी घ्यान नहीं रखा कि सामुदायिक भवन का मैन गेट 11 केबी लाईन के नीचे आ रहा हैं जबकी सामूदायिक भवन के पीछे 30 फिट के लगभग जगह अनुपयोगी पड़ी हैं वह भी सामूदायिक की हैं। इंजिनियर साहब की इस लापरवाही से सामूदायिक भवन को दोहरी हानी हुई। अगर भवन को पीछे से बनाया जाता तो भूमी का इस्तेमाल तो होता ही साथ ही 11 केबी लाईन से भी बचा जा सकता था।
ग्राम पंचायत मानपुर राजपूती के सरपंच सचिव शासन के रुपयो का दुरुपयोग कर रहे हैं ग्रामीणों की माने तो हमने कई बार शिकायतें कि हैं पर शिकायतों की जांच के लिये वही अधिकारी आते हैं जिनकी शिकायत कि हैं ऐसे में कोई कार्यवाही कैसे हो सकती हैं। अगर कोई अधिकारी आता भी है तो वो सरपंच के यही से वापस चला जाता हैं। पता नहीं सरपंच के यहा से वो कौन सी जांच सामग्री ले जाता हैं कि सबकुछ कुछ सही हो जाता हैं। सामूदायिक भवन निर्माण कार्य घटिया स्तर का हो रहा हैं तो इसमें सबसे पहली जिम्मेदारी सब इंजीनियर गिर्राज गुप्ता की होगी ऐसा ग्रामिणों द्वारा कहा जा रहा अब देखते है कि जनपद पंचायत इसमें जांच कर खाना पूर्ति करती हैं या फिर वास्तव में कोई ठोस कार्यवाही कर दोषियों पर नकेल कसती हैं।
इनका कहना हैं
सारे कार्य इंजिनियर साहब और पंचायत के अधिकारियों की निगरानी में हो रहे हैं कहीं कोई कमी नहीं है।
अरविन्द्र प्रजापती
सरपंच ग्राम पंचायत मानपुर राजपूती
निमार्ण कार्य में कोई कमी नहीं हैं रही बात शिकायतों की तो ये वर्तमान सरपंच के साथ कुछ लोगों की पुरानी रंजिश हैं जिस वजह से ये सब हो रहा हैं।
गिर्राज गुप्ता सब इंजिनियर ग्राम पंचायत मानपुर राजपुती
निमार्ण कार्य पूर्ण रूप से इंजिनियर साहब की निगरानी में हो रहे हैं रही बात चम्बल के रेत इस्तेमाल करने की तो अब सिन्ध का रेत कहा से लाये। चम्बल का ही रेत इस्तेमाल हो रहा है।
पुष्पराज सिंह सचिव ग्राम पंचायत मानपुर राजपूती
सामूदायिक भवन के निमार्ण को लेकर कई जगह शिकायत की गई हैं जिनकीे जांच एई एमपी सिंह के द्वारा कराई गई थी कोई कमी नहीं निकली। सचिव के द्वारा चम्बल के रेत के इस्तेमाल होने बताया जाने पर में यहीं कहना चाहूगीं की सचिव ग्राम पंचायत में उपस्थित ही नहीं हो रहे हैं उनके लिये भी एक जांच ग्राम पंचायत में भेजी जायेगी।
जनपद पंचायत अम्बाह सीईओ
श्रीमती सुमन

अबजीत सिंह तोमर
उप संपादक
9401900223

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *