क्राइमग्वालियर

ग्वालियर में मां बेटी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया

ग्वालियर की यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत गार्डन होम सोसाइटी फ्लेट 322 में पुलिस को मंगलवार सुबह दो महिलाओं की हत्या की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओ की पहचान इंदु पूरी और रीना भल्ला कर नाम से की,FSL जांच में सामने आया था कि अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर दोनों की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आसपास के सैंकड़ो सीसीटीवी खंगालने के बाद संदेही पुराने नोकर इरफान की पहचान की,जब पुलिस ने धरपकड़ शुरू की तो इरफान के जरिये पूरी वारदात का खुलासा हो गया,इरफान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इरफान के साथ अंकुर,प्रमोद और छोटू नाम के साथी शामिल थे। सोमवार रात चारो आरोपी इंदु पूरी के फ्लैट में घुसे और वारदात को अंजाम दिया,शुरुआती पूछताछ में मुख्य आरोपी इरफान ने बताया की इंदु पूरी और रीना भल्ला सोसायटी में ही घरेलू रोजमर्रा से जुड़े सामान की दुकान चलाती थी, इरफान उसकी दुकान पर ही काम करता था,लेकिन बीते 4 महीने पहले रीना ने इरफान को पैसे के फर्जीवाड़े में दुकान से हटा दिया था,जिसका बदला लेने की नियत से इरफान ने हैदराबाद में काम कर रहे अपने दो साथियों को ग्वालियर बुलाया,जहाँ हत्या और लूट की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों से एक मोबाइल के अलावा कुछ और रिकवरी नहीं हो पाई है जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है थाना यूनिवर्सिटी और क्राइम ब्रांच पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस मां बेटी की हत्या की बारदात का खुलासा कर दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *