मध्यप्रदेश

गुरुगोविंद और साहिबजादों की बहादुरी एवं आदर्शों ने लाखों लोगों को दी ताकत&शर्मा

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि माता गुजरी, श्री गुरुगोविंद सिंह और साहिबजादों ने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया तथा उनकी बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी।
श्री शर्मा सोमवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजापार्क स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा पहुंचे। श्री शर्मा ने इस दौरान गुरूद्वारा में मत्था टेका और देश एवं प्रदेश में शांति, सद्भाव और अमन के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि आज गुरू गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का दिन है। वीर साहिबजादों के शौर्य की याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को देशभर में वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की अच्छी बातों का समावेश है और सिख समुदाय प्राणीमात्र के कल्याण के लिए समर्पित है। सिख धर्म नैतिकता, सामंजस्य और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है तथा समानता और एकता की बात करता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में जो ज्ञान समाया है, आज उसको हमें मात्र पढ़ने की नहीं बल्कि अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार सिख समाज के अधिकारों की हमेशा रक्षा करेगी। हमारी सरकार संकल्प पत्र में वादे के अनुसार प्रदेश के ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं विकास के लिए कार्य करेगी। इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने श्री शर्मा को श्री गुरू गोविंद सिंह एवं साहिबजादों की तस्वीर भेंट की।
कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *