मध्यप्रदेश

भारतीय वकील को मिला लंदन का प्रतिष्ठित सम्मान

नयी दिल्ली, भारतीय मूल के वकील एवं ‘यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप’ (यूकेआईपीएल) के संस्थापक अजीत मिश्रा को प्रतिष्ठित ‘फ्रीडल आफ द सिटी आफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यूकेआईपीएल के अनुसार लंदन में करीब दो दशक से वकालत कर रहे श्री मिश्रा कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फर्मों से जुड़े हैं। वह भारत तथा ब्रिटेन के बीच विधि क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाने वाले इंडिया डेस्क के प्रमुख होने के साथ ही भारतीय बाजार में निवेश करने वाली कंपनियाें तथा लंदन विश्वविद्यायल के क्वीन मैरी कॉलेज में सेंटर ऑफ इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष भी हैं।
श्री मिश्रा के नेतृत्व में यूकेआईपीएल का नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म तेजी से बढ रहा है और इसके माध्यम से वह भारत तथा ब्रिटेन में विधि समुदाय के बीच संबंधों को बढ़ावा दे रहे हैं। यह संस्थान कानूनी क्षेत्र में महिलाओं और युवा वकीलों के अधिकारों को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण कार्य में लगी है। इसके माध्यम से भारत तथा ब्रिटेन के कानूनी पेशेवरों के बीच जानकारियों का आदान-प्रदान भी बढ रहा है।
यूकेआईएलपी के अनुसार सिटी ऑफ़ लंदन कॉरपोरेशन के अध्यक्ष क्रिस हावर्ड एवं नागरिक मामलों की समिति के उपाध्याक्ष श्रवण जोशी ने इस सम्मान के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी। संगठन के अनुसार यह सम्मान पाने वालों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर, सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के अलावा अमेरिकी पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं।
श्री मिश्रा को भारत में भी वर्ष 2009 में युवा वकील के तौर पर नेशनल लॉ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अवाला उन्हें वर्ष 2020 में लॉयर ऑफ द इयर से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *