चीन के साथ अंतर&पार्टी आदान&प्रदान और सहयोग गहरा करने को इच्छुक नेपाल

काठमांडू, नेपाल ने चीन के साथ अंतर-पार्टी आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने की आशा व्यक्त की है ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के निमंत्रण पर सीपीसी सेंट्रल कमेटी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप प्रमुख सुन हैयान के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने 26 से 29 जनवरी तक नेपाल का दौरा किया।
चीनी प्रतिनिधिमंडल ने सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष एवं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के साथ-साथ देश के अन्य मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने थिंक टैंक, मीडिया आउटलेट और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही सीपीसी और नेपाली राजनीतिक दलों के बीच एक संयुक्त परामर्श सम्मेलन में भी भाग लिया।
इन अवसरों पर नेपाली पक्ष ने नेपाल-चीन मित्रता की गहरी जड़ों की सराहना की और अपनी धरती पर किसी भी चीन विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं देने की नेपाल की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही चीन के साथ अंतर-पार्टी आदान-प्रदान एवं सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों के विकास बढ़ावा देने की आशा व्यक्त की।