
ग्वालियर में शहर में आए दिन अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी हो रही है। मंगलवार को बाइक चोरों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। शहर में सक्रिय बाइक चोर गैंग ने मुरार, गोला का मंदिर, हजीरा, महाराजपुरा, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र,बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक चोरी की इन वारदातों में एक बात सबसे खास है कि बाइक चोर गैंग ने दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक एक ही स्टाइल में अलग-अलग थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज किया है। हालांकि औसतन शहर में रोजाना तकरीबन एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी होती है। सीधे तौर पर चोरों के हौसले बुलंद है उनके निशाने पर लोगों के दो पहिया वाहन है। जिन्हें बाइक चोर गैंग आसानी से चुराकर, शहर से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। शहर के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की यह वारदातें, पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई है , एक ही दिन में एक साथ पांच थाना क्षेत्र से चोरी हुई आधा दर्जन बाइक चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया या निशान खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस हजीरा थाना क्षेत्र में हुई एक बाइक बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाइक चोर गैंग को दबोच लिया जाएगा और चोरी हुई बाइक को बदमाशों से बरामद कर लिया जाएगा।