ग्वालियर में गोली मारकर साले की हत्या और पत्नी को घायल कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया

भितरवार थाना पुलिस को सूचना मिली थी की सहारन गांव में दो दिन पहले गोली मारकर साले की हत्या और पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने वाला फरार आरोपी पति विक्रमजीत उर्फ विक्की संधू पंजाब के पटियाला में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस की एक टीम पटियाला के लिए रवाना हुई तो वहां से आरोपी दिल्ली भाग निकला। जब टीम दिल्ली पहुंची तो आरोपी ग्वालियर के जलालपुर में रिस्तेदार के घर से अपना पासपोर्ट लेकर रेलवे स्टेशन पर जा पहुँचा। जब इस बात का पता टीम को चला तो वहां एक्टिव हुई और आरोपी को ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर घेरकर धर दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उसका पत्नी दलजीत कौर से आये दिन विवाद होता रहता था। जिस कारण उसकी पत्नी कुछ दिन पहले नाराज होकर अपने भितरवार अपने मायके चली गई थी और 23 मई 2025 की शुक्रवार की देर रात उसका भाई ओंकार अपनी बहन दलजीत को छोड़ने ससुराल आया था। जहां उसका विवाद दोनो से हो गया। विवाद के दौरान साले ने मोबाइल से उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। जिसे देख उसने गुस्से में आकर अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से फायर ठोक दिया और गोली चलाने की घटना उसके मोबाइल में कैद हो गई। लेकिन इस दौरान एक गोली दलजीत के चेहरे को चीरते हुए उसके भाई ओंकार के सीने में जा लगी थी। जिसमें साले की घटना स्थल पर मौत हो गई थी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थी। इस वारदात के बाद वहां फरार हो गया था और अपना पासपोर्ट लेकर विदेश भागने वाला था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से वारदात में उपयोग की गई दादा की लाइसेंसी बंदूक को लेकर आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।