क्राइमग्वालियरमध्यप्रदेश

ग्वालियर में अपनी बेटी की लव मैरिज से दुखी एक मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक ऋषि राज उर्फ संजू जायसवाल ने अपने घर में खुदकुशी की।

का चन्द्रबदनी इलाके में ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल ने बीती देर रात अपने घर मे लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। संजू की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही झांसी रोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। CSP हिना खान ने बताया कि ऋषिराज की बेटी हर्षिता 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक आनंद प्रजापति के साथ लापता हो गई थी। परिजनों ने झांसी रोड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, पुलिस ने बेटी हर्षिता को इंदौर से बरामद किया था, उसने पड़ौसी युवक आनंद प्रजापति से शादी कर ली थी। पुलिस ने हर्षिता को उसके पिता और घरवालों के हवाले कर दिया। परिजनों ने हर्षिता को उसके मामा के घर भेज दिया था, इस बीच आनंद ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगा दी, तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई हुई तो ऋषिराज की बेटी हर्षिता ने कोर्ट में अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी। इस घटना से ऋषिराज का से दुखी थे। बीती खाना खाने के बाद कमरे में गए और फायर कर लिया।

ऋषि राज की खुदकुशी के बाद उसके परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। ऋषि राज के परिजन आनंद के घर पहुंचे और वहां उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Related Articles

One Comment

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *