ग्वालियरमध्यप्रदेशराजनीति

सांसद दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय मजदूर इंटक के कार्यक्रम में पहुंचे,मजदूरों की पीड़ा को लेकर कहा

देश में और प्रदेश में मजदूरों के हितों का संरक्षण नहीं हो रहा है,
गांव के महात्मा गांधी मनरेगा का मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है,
उनका काम नहीं मिल रहा है, पलायन हो रहा है और कोई सुनने वाला नहीं,
खुलेआम मजदूरों की जो कानून थे, वह इन्होंने बदल दिए और राष्ट्रीय मजदूर जो नीति होना चाहिए थी, वह जिनेवा इंटरनेशनल कन्वेंशन के अनुरूप होना चाहिए,
वह उसका पालन नहीं हो रहा है 2015 के बाद से समिति की कोई भी बैठक नहीं हुई – दिग्विजय सिंह

वीडी शर्मा के परिवारवाद वाले बयान पर कहा…..
हमारा किसी की तरफ निशान नहीं है,
लोकतंत्र में जनता जिसको भेजती है, उसका वह अधिकार होता है और साथ में सिंधिया जी राज्यसभा, यशोधरा की विधानसभा में वसुंधरा जी विधानसभा में राजनाथ सिंह जी ऐसे अनेक उदाहरण मेरे पास है,
इसलिए लोकतंत्र में वही चुनकर जाता है, जिसको जनता चाहती है,
परिवारवाद में यह सामंती प्रवृत्ति का सूचक है,
आज के लोकतंत्र में कहीं कोई सामंत नहीं है,
सामंत वो है जिसके पास लोकतंत्र में वोट का हक है यानी आज की डेट में देश का हर नागरिक सामंत है – दिग्विजय सिंह

वक्फबोर्ड को लेकर उन्होंने कहा….
जो संशोधन बिल लाया जा रहा है, हम उसके खिलाफ हैं,
क्योंकि यह बुनियादी तौर पर भारतीय संविधान का जो प्रावधान है, माइनोरोटी का पूरा अधिकार है,
संरक्षण है उनके अधिकारों को छीनने का ये कुटिल प्रयास है,
इस देश में पिछले 10-11 साल में यह पूरी सरकार केवल हिंदू मुसलमान के अलावा दूसरा कोई काम नहीं कर रही है- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा बेरोजगारों युवाओं को नए नाम आकांक्षी युवा देने पर बोले दिग्विजय सिंह…
युवाओं को रोजगार नहीं देना उनको नए-नए नाम देना हालत यह है, ना उनको रोजगार मिल रहा है जितना इम्तिहान हो जाता है,
उसका नतीजा नहीं आता,
नर्सिंग घोटाला आपको मालूम है,
आज तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,
भारतीय जनता पार्टी भावनाओं को भटका कर और यह शहर का नाम बदल दो,
मोहल्ले का नाम बदल दो, आप बेरोजगार हो कभी नाम बदल दिया रोजगारों को सम्मान दे रहे हैं रोजगार नहीं दे रहे हैं – दिग्विजय सिंह

ईद पर बधाई और नमाज को लेकर उन्होंने कहा…
भाजपा पर हमला करते हुए कहा उनको ऐड ही बांट रहे हो और रोजगार मत दो,
उनके घरों पर बुलडोजर चला दो,
उनके ऊपर अत्याचार करो उनको जेल में बंद करो और ईद आए तो उन्हें मीठा खिलाकर इसका मतलब तो यह है कि 24 झापड़ मार के फिर उसके बाद उन्हें मिठाई खिला दो क्या यह कोई नया है क्या – दिग्विजय सिंह

राणा सांगा पर बयानबाजी और सपा सांसद के घर हुई तोड़फोड़ को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान,
कहा – राणा सांगा जैसा वीर हमारे इतिहास में कम हुए हैं,
जिसके अंग अंग में चोट थी,
100 से ज्यादा घाव थे उस व्यक्ति पर,
उस पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक अगर टिप्पणी की जाती है,
तो गलत है,
और इसके साथ साथ अगर किसी व्यक्ति ने ऐसा कह भी दिया है,
तो उसके घर पर किसी को भी ये अधिकार नहीं है आज के न्याय में,
लोकतंत्र में और संविधान में,
कि वो सीधा किसी के घर जाकर किसी को मार दे,
ठोक दे,
उसका घर जला दे,
उसकी गाड़ी जला दे,
उसका अधिकार भी किसी को नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *