क्राइमग्वालियरमध्यप्रदेश
आईपीएल के हैदराबाद सनराइज व राजस्थान रायल के मैच पर सट्टा लगवा रहे चार सटोरिय पुलिस ने पकड़ा

आईपीएल के हैदराबाद सनराइज व राजस्थान रायल के मैच पर सट्टा लगवा रहे चार सटोरियों को विश्वविद्यालय पुलिस ने पकड़ा है.पकड़े गए सभी आरोपी दतिया के रहने वाले हैं। आरोपियों के मोबाइल फोन में लाखों रुपए का हिसाब, चार मोबाइल फोन व 2200 रुपए बरामद किए गए हैं। सीएसपी हिना खान ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि किड्स स्कूल के बगल में न्यू गोविन्दपुरी में हैदराबाद सनराइजर व राजस्थान रायल के बीच चल रहे मैच में कुछ सटोरिए सट्टा लगवा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े से मकान में दबिश देकर सट्टा लगवा रहे चार सटोरियों को पकड़ लिया। पकड़े गए सटोरिए इंदरगढ़ दतिया निवासी विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।