ग्वालियरमध्यप्रदेश

पॉलिटेक्निक एलुमनी-एसोसिएशन का होली मिलन समारोह आयोजित

18 मार्च 2025 को डॉ भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक एलुमनी-एसोसिएशन का होली मिलन समारोह आज पड़ाव स्थित टेक्सटाइल डिवीजन के सभागार में धूमधाम से आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता 1978 के पासआउट छात्र श्री आर के राजपूत द्वारा की गई । यह कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा होली पर कविता पाठ किया गया । एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र वार्ष्णेय ने कई गीत प्रस्तुत करके उपस्थित जनों को को मंत्र मुक्त कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने संगठन को और सुदृढ़ बनाने के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किये तथा भावी योजनाओं की प्लानिंग की ।
इस कार्यक्रम में इं० एस के शर्मा , इं० अरविंद दुबे , श्री अमिताभ श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव के अलावा एसोसिएशन के पदाधिकारी सचिव श्री विजय याग्निक, श्री लायक सिंह , श्री संजय मोटवानी , श्री कमल किशोर चौधरी ,श्रीमती प्रीति जैन , श्री सुरेश बराहदिया , श्री लखन लाल , श्री आनंद सिंह , श्री रवि मिश्रा एवं विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत कई अन्य एलुमनी शामिल हुए । आगामी 23 मार्च को भी एसोसिएशन 1980 के पास-आउट्स की एलुमनी-मीट करने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *