क्राइमग्वालियरमध्यप्रदेश
ग्वालियर में 11 साल के एक बच्चे को उसके ही ताऊ के परिवार ने चोरी के शक में पकड़कर पेड़ से बांध दिया और सबने मिलकर उसकी मिलकर पिटाई लगा दी।

ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रहने वाला 11 साल का बच्चा अपने ताऊ की दुकान पर सामान लेने गया था। ताऊ ने बच्चे को चोरी के शक में पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद बच्चे की ताई और उसके बेटे ने बच्चे को घर के सामने पेड़ से बांध दिया और फिर बेरहमी से पीटने लगे। आसपास के लोगों ने देखा तो बच्चे के परिजन को खबर दी। जानकारी लगते ही बच्चे का पिता दौड़ कर आया और उसने अपने बड़े भाई के यहां बंधे अपने बच्चे को मुक्त कराया। छात्र को लेकर परिजन महाराजपुरा थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ताऊ, ताई और ताऊ के लड़के पर मामला दर्ज कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।