
गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकन्दर कंपू निवासी 14 साल की छात्रा घर के पास स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में पढती है। 23 तारीख को छात्रा घर से स्कूल पेपर देने की कहकर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। छात्रा के वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो स्कूल पहुंचे। वहां पर पता चला कि वह स्कूल तो आई ही नहीं। इसका पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद छात्रा का कुछ पता नहीं चलने पर आज सुबह परिजन और परिचित लोग स्कूल गेट के सामने पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के पेपर ना देने आने की जानकारी उन्हें नहीं दी इसलिए वह स्कूल नहीं चलने देंगे। मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रा को तलाशने का आश्वासन दिया। पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा अपने घर से दस हजार रुपए के साथ ही कपड़े भी ले गई है। वह सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी और कुछ समय पहले परिजनों ने उस पर कड़ाई की थी। इसके बाद छात्रा ने वादा किया था कि वह अब किसी से बात नही करेगी तो परिजनों ने उस पर विश्वास कर उसे मोबाइल दे दिया था। इस दौरान पुलिस को लापता छात्रा की लोकेशन मथुरा में मिली तो तत्काल पुलिस की एक टीम मथुरा के लिए रवाना हो गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि छात्र को बरामद करने के बाद ही असली वजह का पता चल सकेगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।