लक्ष्मण सिंह के पीएम मोदी के ध्यान लगाने से जुड़े पोस्ट का ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने समर्थन किया है, उनका कहना है कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा ही नहीं है,एजेंडा विहीन विपक्ष है सिर्फ राजनीति में जिंदा रखने के लिए अनर्गल बातें करना टिप्पणी करना ,उस पर रिएक्शन हो जिससे वह राजनीति में जिंदा बने रहे इसलिए यह सब करते हैं।

दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमेटी पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने तंज कसा है, उनका कहना है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जैसे ही दलित आदिवासी से जुड़े मामले की सूचना मिलती है तो वह खुद मौके पर पहुंचते हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं मकान भी ढहाए जाते हैं और गुंडागर्दी से जुड़ा कोई भी स्थान हमारी सरकार में नहीं होगा,कांग्रेस को तो सिर्फ बोलना है उनकी कमेटी से कुछ नहीं होगा यह कमेटी सिर्फ भ्रांति फैलाएगी,जनता में भ्रांति फैलाकर राजनीति में जिंदा रहना चाहते हैं और इनका कोई दूसरा मकसद नहीं है।
दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जीतू पटवारी के पोस्ट पर भी ऊर्जा मंत्री ने तीखा जुबानी हमला बोला है मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पीसीसी चीफ से सवाल किया है कि वह पहले यह बताएं कि उनका महिलाओं के प्रति कैसा व्यवहार है, पहले उस पर वह टिप्पणी करें। उन्हें प्रदेश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। वह हाईकोर्ट जाएं कहीं भी जाएं लेकिन कोर्ट कचहरी बाद में है पहले महिलाओं का सम्मान जरूरी है,भारतीय संस्कृति में महिलाओं के साथ सम्मान करना जरूरी है।