भ्रष्टाचार का गढ़ बनी ग्राम पंचायत चचेड़ी, कार्यवाही के नाम पर खानापुर्ति कर रहा विभाग
कागजों में ही कर दिये करोड़ रूपय के निर्माण कार्य, पंचायत के विकास का पैसा सरपंच ने अपने विकास में लगाया
मुरैना। ग्राम पंचायत चचेड़ी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैं जहां पर मनरेगा के फंड का बन्दर बांट सरपंच व सचिव के द्वारा किया गया हैं जिसमें उनका सहयोग किया हैं जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजिनियर गौरव गोयल ने जो इस इस पंचायत के क्लस्टर इंजिनियर भी हैं। वित्तिय वर्ष 2024-2025 अभी समाप्त होने में 4 माह बाकी हैं पर इस चचेड़ी पंचायत में मनरेगा के मद से अभी तक लगभग 1.49 करोड़ मटेरियल बिल लग चूके हैं जो मनरेगा की मजदूरी से अलग होते हैं।
इस संबंध मंे हमारे रिपोर्टर जब ग्राम पंचायत में वस्तु स्थिति जानने के लिये पंहुये तो वहां की स्थिति जानकार हम भी हैरान रह गये ग्राम पंचायत चचेड़ी में कागजों में 20 के लगभग चैक डैम, लगभग 40 तालाब बने हुये जो की धरातल पर नहीं हैं। इनकी संयुक्त लागत करीब 8 करोड़ 50 लाख रूपय होती है। यहां सरपंच द्वारा जनपद पंचायत पहाड़ के अधिकारी व सब इंजिनियर कि मिली भगत से एक ही तालाब का नाम बदल बदल कर कई बार भूगतान करा लिया गया हैं। ग्रामिणों ने बताया की सरपंच द्वारा अपने लोगों को लाभ पंहूचाने के लिये उनके नाम से कई तालाब बनवाये गये हैं। इसके साथ ही सरपंच द्वारा एक दर्जन के करीब रपटा बनवाये गये हैं जिनमें से कुछ तो केवल कागजों में ही बने हैं और जिनका निमार्ण करवाया गया हैं उनका निमार्ण मानको के अनुरूप नहीं हैं। इन फर्जी निमार्ण कार्यों में उनका सहयोग ग्राम रोजगार सहायक जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया जिसने बड़़े स्तर पर फर्जी बाहरी लोगो के जॉब कार्ड ग्राम पंचायत चचेड़ी के निर्माण कार्यो में लगाये और उनके नाम से मस्टर भर कर पैसों का आहरण किया।
अब सवाल ये उठता है कि सरपंच के इन काले कारनामों में सब इंजिनियर गौरव गोयल व जनपद पंचायत के सीईओ की क्या भूमिका थी जो उन्होंने इन फर्जी कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र व भूगतान बिना जांच किये जारी कर दिये। इन करोड़ों रूपय के भ्रष्टाचार में से सब इंजिनियर का कितना कमीशन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही ये सवाल ये भी उठ रहा हैं कि हैं कि जनपद पंचायत पहांड़गढ एवं जिला पंचायत के अधिकारी किसके दबाब में ग्रामिणों द्वारा की गई शिकायतों को दबा कर बैठे हैं।
इनका कहना हैं
ग्राम पंचायत चचेड़ी की जो शिकायते मिली थी उनके आधार पर जांच कर प्रतिवेदन जिला पंचायत की ओर प्रेषित कर दिया गया हैं और जो भी उचित कार्यवाही होगी वो कि जायेगी।
सीईओ जनपद पंचायत पहाड़गढ
मैंने बाहरी लोगों के जॉब कार्ड लगाये गये हैं इसकी अनुमती मुझे जनपद पंचायत की ओर से दि गई थी आप उच्च अधिकारियों से ही बात कर ले।
रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चचेड़ी जितेन्द्र सिंह कुशवाह
मेरे द्वारा सभी कार्य पूर्ण किये गये हैं आपको किसी ने गलत जानकारी दी हैं कि रपटा और तालाब नहीं बने हैं आप ग्राम पंचायत जाकर खूद देख ले। इस से ज्यादा में कुछ नहीं कह सकता।
सब इंजिनियर गौरव गोयल जनपद पहाड़गढ़
Avjeet Singh Tomar (9401900223)
Sub Editor