BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने X पर किया पोस्ट
ग्वालियर ब्रेकिंग
BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने X पर किया पोस्ट
मोहना गाँव मे हुई घटना और कॉंग्रेस के जातिगत आरोपो पर पोस्ट के जरिये कसा तंज
पोस्ट में आशीष अग्रवाल ने लिखा….
हर आपराधिक घटना में जाति और धर्म ढूंढना कांग्रेसियों को चरित्र बन गया है
समाज को बांटकर, मध्यप्रदेश को अंशांत करने के कांग्रेस के कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होंगे
उक्त घटना में कोई आदिवासी एंगल नहीं
यह सिर्फ एक अपराध है जिसपर हत्या के मामले में FIR दर्ज कर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है
प्राथमिक जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी, मृतका की पुत्री के साथ लिव-इन रिलेनशिप में रहता था
पारिवारिक हुई लड़ाई में आरोपी ने मृतका पर कट्टे से फायर किया
आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा,सख्त कार्यवाही की जाएगी
मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है , कानून का राज चलता है
यहां किसी अपराधी को न छोड़ा गया है और न ही छोड़ा जाएगा