ग्वालियर
समाज सेवी कुशल शर्मा की माता जी का निधन
अंतिम यात्रा में शहर के राजनीतिज्ञ, व्यवसाई, समाज सेवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुये
मुरैना शहर के युवा समाजसेवी कुशल शर्मा और पत्रकार आरडी शर्मा सहित वीरेन्द्र शर्मा लवकुश की माता श्रीमती अनारदेवी शर्मा पत्नी स्वर्गीय श्री भरतलाल शर्मा सेवानिवृत कनेाल डिप्टी कलेक्टर का असामयिक निधन गुरूवार की सुबह हो गया। वे पीछले कई दिनांे से अस्वस्थ थी। उनकी अंतिम यात्रा केशव कॉलोनी निज निवास से मुक्तिधाम बड़ोखर पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि सबसे छोटे पुत्र लवकुश ने दी।
अंतिम यात्रा में शहर के राजनीतिज्ञ, व्यवसाई, समाज सेवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुये। सभी ने श्रीमती अनारदेवी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पण कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
दुख की इस घड़ी में सम्पूर्ण विकासनामा परिवार अपनी गहरी संवेदनाए व्यक्त करता।