शासकीय विधि महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
अभिलाषा की पुस्तक ”मोबाइल फोन की गिरफ्त में नौनिहाल“ जिम्मेदार कौन ? का हुआ विमोचन
मुरैना। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय विधि महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव सहित गायन की सभी विधाएं संपन्न हुई। जिसमें जिले के सभी काॅलेजों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें सम्मिलित हुये प्रतिभागियों ने अपने गायन व वादन कौशल से उपस्थित निर्णायक मडंल के साथ साथ सभी का मनोरंजन किया व उपस्थित छात्रों ने अपने अपने काॅलेज के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। जिसमें एकल गायन सुगम व शास्त्रीय विधि में विधि महाविद्यालय के छात्र क्षितिज राजावत प्रथम स्थान पर रहे। एकल गायन पाश्चात्य में अम्बाह काॅलेज की छात्रा अनुष्का शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं। एकल वादन परकुशन एवं नाॅन परकुशन में पी.जी. काॅलेज मुरैना की छात्रा पूनम माहौर प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं समूह गायन भारतीय में पी.जी. काॅलेज ने बाजी मारी एवं समूह गायन पाश्चात्य में स्वशासी अम्बाह काॅलेज प्रथम स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में विश्वनाथ पवैया जी एवं सिद्वार्थ जैन व रूपांजली कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुस्तक – मोबाइल फोन की गिरेफ्त में नौनिहाल, जिम्मेदार कौन ? का विमोचन हुआ। जो कि डाॅ. अभिलाषा श्रीवास्तव जी द्वारा लिखी गई है।
विधि महा विद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अंजली मुद्गल, प्रोफेसर अंजली चैहान एवं विधि महाविद्यालय का समस्त स्टाॅक उपस्थित रहा। डाॅ. अंजली मुद्गल ने बताया कि प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा होते हैं और समय पर ऐसे कार्येक्रम छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा होते हैं और समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे न केवल प्रेरणा मिलती है बल्कि लोक संस्कृति, आस्था, समाज आदि के बारे में जानकारी का आदान प्रदान भी होता है। हम सबको बोलने और अपनी बात प्राथमिकता से रखने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है इसलिए हम अपने छात्र छात्राओं को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कला व विचार साझा करने का मंच प्रदान करते हैं। अपने समापन उदबोधन में प्राचार्य डाॅ. अंजली मुद्गल ने सभी उपस्थित मेहमानों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।