अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम सिंह गौर आज ग्वालियर में
ग्वालियर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शिवराम सिंह गौर महा अधिवेशन में शामिल होने के लिए ग्वालियर पधार चुके हैं ।
श्री गौर इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से आज क्षत्रियों की कर्म भूमि ग्वालियर आ चुके हैं। श्री गौर कल दिनांक 15.09.2024 को सिटी सेंटर स्थित नगर निगम के बालभवन सभागार में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महाअधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमे कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर एवं समाज हित के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी । उक्त जानकारी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव (गुड्डू) भदोरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह सिकरवार ने दी । उन्होंने बताया कि
शिवराम सिंह गौर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
की अध्यक्षता में आज नगर निगम कार्यालय के पास बालभवन में दोपहर 11 राष्ट्रीय महाअधिवेशन आयोजित किया जायेगा उसके बाद कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी । बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी, महिला विंग युवा विंग, समस्त संभागीय अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम सिंह गौर की अगवानी, स्वागत के लिए स्टेशन पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भदोरिया, प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह सिकरवार, प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी मचल सिंह बैस, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, अशोक सिंह तोमर, मयंक सिंह तोमर, मुकेश परिहार, अवजीत सिंह तोमर सहित लगभग आधा सेकडा लोग मौजूद रहे।