ग्वालियर शहर के गोल पहाड़िया में रहने वाला 17 साल का नाबालिग सनी धानुक अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से सवार होकर नलकेश्वर घूमने के लिए निकला था जब वहां नलकेश्वर पहुंचे तो नलकेश्वर कुंड में नहाने के लिए दोस्तों के साथ पानी में उतर गया पानी की गहराई में पहुंचने पर सनी डूबने लगा जिसे देख दोस्तों के होश उड़ गए और वहां डरकर उसे डूबता हुआ छोड़कर भाग निकले और दोस्तो ने घर पहुंच कर किसी को कुछ नहीं बताया। जब शाम होने पर सनी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों से तलाशने के लिए निकले। तब उसकी बाइक नलकेश्वर के पास खड़ी मिली। तभी परिजन तिघरा थाने पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में बताया। तभी पुलिस की टीम नलकेश्वर कुंड पर पहुंची और सर्चिंग की इसके बाद गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाल। घटना किस तरह हुई इसकी जानकारी के लिए मृतक सनी के दोस्तों का पता लगाया जा रहा है। तीन भाइयों में सनी दूसरे नंबर का था। उसकी मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।