ग्वालियर

मोहर्रम एवं कर्बला कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा

आज, मोहर्रम एवं कर्बला कमेटी के तत्वाधान में सागर ताल के मंच पर ताजिया की मजलिस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें कई सम्मानित मेहमान उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदु शुक्ल, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और राष्ट्रीय सम्मानित काजी तनवीर शामिल थे। सभा की अध्यक्षता अख्तर हुसैन कुरैशी ने की और महामंत्री लतीफ खान मल्लू ने सभा का संचालन किया।

अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में कोषाध्यक्ष हसन मोहम्मद कुरैशी, पार्षद आसिफ अली, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रेम सिंह कौरव, रमजान खान, बादशाह भाई, नगरपाल आर रईस खान, पत्रकार एमएम अंसारी, आसिफ खान, युसूफ अब्बास, ग़ालिब अली, इकबाल खान, बी डी खान और वाहिद खान मेवाती शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *