ग्वालियर

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पहुँची ग्वालियर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर उमा भारती ने साधा निशाना

अखिलेश यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बताया,
इस पर कहा

उमा भारती ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी की है

उमा भारती ने इसे पूर्वजों का अपमान बताते हुए कहा, इसे यह समझ में आता है कि वे पूर्वजों के लिए और परंपराओं के लिए छोटा भाव रखते हैं

अपमानजनक और खिल्ली उड़ने वाला भाव रखते हैं, नई संसद में सेंगोल पर मचे सियासी घमासान पर भी, उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जवाब दिया है

उन्होंने कहा वह जिसे लोकतंत्र के विरुद्ध मान रहे हैं उनके खुद के परिवार का क्या है, अखिलेश यादव एक मुख्यमंत्री के बेटे हैं, उनकी पत्नी चुनाव लड़ी है

इसलिए उन्हें तो,सेंगोल के बारे में बोलने का अधिकार ही नहीं है,

अखिलेश यादव लोकतंत्र को नहीं मानते वह तो परिवारवाद को मानते हैं, परिवारवाद भी एक तरह का राजतंत्र है,

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राम और भगवान कृष्ण के जीवनी को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने पर उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी करारा जवाब दिया है,

भगवान राम सभी धर्म के महापुरुष हैं, क्योंकि राम राष्ट्र के पूर्वज हैं, क्योंकि मुस्लिम धर्म का जो इतिहास है, ईसाई धर्म का जो इतिहास है वह, यह सब 2000 साल के अंदर का है, लेकिन भगवान राम राष्ट्र के पूर्वज हैं और राष्ट्र के पूर्वज होने के नाते, राम इस देश के मुसलमान के भी पूर्वज हैं, और ईसाइयों के भी पूर्वज हैं, दिग्विजय सिंह इसी के लिए तो मशहूर हैं, दिग्विजय सिंह के विषय में मैंने कहा था उनका सबसे बड़ा शत्रु उनका मुंह है, उनकी जो जुबान है वही उनके शत्रु है, वह भोपाल में भी हर प्रज्ञा सिंह से और अब राजगढ़ में भी हार गए रोडमल नागर से। उनका मुंह और उनकी ज़ुबान उनकी बहुत बड़ी शत्रु है, मैं उनको बहुत बोलती हूं दादा भाई आप संभाल कर बोला करो लेकिन नहीं बोल पाते। फिर से उन्होंने गलती कर दी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उस फैसले की तारीफ की जिसमें उन्होंने मंत्रियों के टैक्स स्वयं मंत्रियों के द्वारा भरे जाने का निर्णय लिया है इस कदम की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जमकर तारीफ की है,

मुझे भी मंत्री दर्जा प्राप्त है अगर उसमें मुझे कुछ मिलता होगा तो वह कट जाएगा एक्चुअली में उन्हें काट कर ही देना चाहिए।

टैक्स पे करने की जरूरत नहीं है टैक्स काट कर ही देना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर से डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा मोहन यादव इस प्रदेश के लिए एक सटीक मुख्यमंत्री हैं आज की हालातो में।
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी के फिलिस्तीन के जयकारे लगाने पर भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है,

उन्होंने कहा देखिए अगर वह भगवान का नाम लेते अपने भगवान का,अब फिलिस्तीन उनका भगवान हो गया है तो यह है उनकी मानसिकता का प्रतीक है कि वह इस राष्ट्र का सम्मान नहीं करते। और जो बात हुई थी हैदराबाद और निजाम शाही पूरी भारत में मिलना नहीं चाहता था।

वह उसे मानसिकता को कैरी कर रहे हैं, वह आज भी अपने आप को भारत का हिस्सा नहीं मानते, अगर मानते तो ओवैसी भारत माता की जय बोल देते

राज्यसभा जाने के सवाल पर बोली उमा भारती नहीं भैया हमें नहीं बना हमें कुछ नहीं बनना, मैं आराम से अभी गंगा जी का काम करूंगी, गंगा जी का काम अधूरा रह गया है, नहीं तो हम चुनाव लड़ लेते क्योंकि अभी तो निकला है चुनाव, मेरे को कभी रोक थोड़ी ना है चुनाव लड़ने से, गवर्नर बनने की बात तो हमारी 2019 में उड़ गई थी मेरी और सुषमा जी की, मैंने कह दिया था मैं तो बहुत छोटी हूं गवर्नर थोड़े बड़ी उम्र के लोग बनते हैं हमें नहीं बना क्योंकि वह तो गवर्नर का पद बहुत गर्म पूर्ण होता है और हम तो जनता के लोग हैं, समाजसेवी लोग हैं सड़क पर चलने वाले लोग हैं,

हम टिकट विकट की आकांक्षा नहीं रखते,
उमा भारती ने कहा मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हूं सरकारी अस्पताल में दवाई मिले, सरकारी स्कूलों की पढ़ाई अच्छी हो अस्पतालों के फायर ऑडिट हो,

मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों के फायर बहुत बड़ी बात है ऑडिट हो,
मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों के निजी स्कूलों के ऑडिट हो,

सभी प्रकार के ऑडिट हो,
क्योंकि ऑडिट के अभाव में स्कूलों में बच्चों के साथ बड़े हादसे हो रहे हैं कई प्रकार के।

बाइट – उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *