मनोरंजन

चंबल में बनी फीचर फिल्म अब होगा इंसाफ का हुआ प्रीमियर

मुरेना । चंबल अचल की फिल्में अब बड़े पर्दे पर भी अपना कमाल दिखा रही है, चंबल के फिल्म निर्माता अब बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर उन्हें बड़े पर्दे पर भी प्रदर्शित कर रहे हैं, ऐसी ही फिल्म, चंबल के फिल्म प्रोडक्शन हाउस एसआरडी फिल्मस आर्ट के बैनर तले अब होगा इंसाफ का सोमवार को प्रीमियर आयोजित किया गया,जिसमें फिल्म के मुख्य भूमिका निभाने वाले मुंबई से कलाकार आरिफ शहड़ोली भी शामिल हुए, प्रीमियर शो में जिले के एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार सहित सभी कलाकार भी मौजूद रहे।
राइटर डायरेक्टर विजय तिवारी ने बताया क्या अब होगा इंसाफ फिल्म आज की युवाओं को लव जिहाद जैसे मुद्दे पर भटकने से बचाने का संदेश देती है, आज के युवा जिस तरह से थोड़े लालच में आकर अपराध के रास्तों को अपना लेते हैं, उससे बताती है कि किस तरह से वह लालच उनकी जिंदगी को तबाह कर देता है,इसी के साथ फिल्म में महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों के गुस्से को भी दिखाती है,फिल्म का पहला प्रीमियर शो मुरैना की मयूर टॉकीज में प्रदर्शित किया गया,अब इस फिल्म का प्रीमियम जल्द ही ग्वालियर,भोपाल जैसे प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी किया जाएगा,फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई और लोगों ने सभी कलाकारों को उनकी शानदार अभिनय के लिए बधाई दी। बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने के बाद फिल्म को जल्द ही यूट्यूब चैनल और ओटीटी पर भी प्रदर्शित किया जाएगा, फिल्म के निर्माता रामेंद्र सिंह, अनिल गोयल और पार्थ तिवारी हैं। वही फिल्म में मुख्य भूमिका में आरिफ शहडोली बलराम शर्मा अनिल गोयल सचिन दाहिया, सपना भोज, अजय कुबेर सहित और कलाकारों ने काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *