मध्यप्रदेश
*धसान नदी के किनारे 1 लिफ्टर एवं 2 नाव को किया क्षतिग्रस्त*
*धसान नदी के किनारे 1 लिफ्टर एवं 2 नाव को किया क्षतिग्रस्त*
*अवैध रेत उत्खनन की आशंका के चलते कार्यवाही*
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में 1 लिफ्टर, 2 नाव को खनिज विभाग द्वारा नष्ट करने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही लहदरा हरपालपुर धसान नदी के किनारे लावारिश हालत में मिलने पर जेसीबी मशीन के माध्यम से क्षतिग्रस्त किया गया।