ग्वालियर में दिनदहाड़े मजिस्ट्रेट के सूने घर में चोरी की वारदात सामने आई

ग्वालियर में दिनदहाड़े मजिस्ट्रेट के सूने घर में चोरी की वारदात सामने आई है। वारदात के समय मजिस्ट्रेट परिवार सहित ईद मनाने बाहर गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा था और एक गार्ड केवल रात में पहरेदारी करता था। सुबह जब गार्ड ड्यूटी के बाद घर गया तो सबकुछ ठीक था, लेकिन शाम को लौटने पर ताले टूटे मिले और चोरी का पता चला।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घर में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। फुटेज में चार संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरू की और CCTV फुटेज के आधार पर लधेड़ी इलाके में दबिश देकर चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में पंकज बाथम , अरुण कश्यप , नवल किशोर , सुदीप कुशवाह शामिल हैं।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। जब्त किए गए सामान में एक कैमरा, एक्स्ट्रा लेंस, चार्जिंग स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल हैं।पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों आरोपी एक सक्रिय चोर गैंग का हिस्सा हैं और इनसे शहर में हुई अन्य चोरियों के सुराग भी मिल सकते हैं। पूछताछ जारी है और पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।