शिमला में 27 लैपटॉप, सीसीटीवी चोरी करने के मामले पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिमला, 12 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल में पुलिस ने 27 लैपटॉप, सीसीटीवी सहित कुछ अन्य सामान चोरी करने का मामला सुलझा लिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय से लाखों रुपए का सामान चुराने के आरोप ने पुलिस ने चार नाबालिग एवं स्कूली छात्रों को पकड़ा है।
पकड़े गए आरोपियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में यह वारदात की थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को पकड़ने का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक चोरों ने आजीविका मिशन दफ्तर से चुराए कीमती लैपटॉप दो से पांच हजार रुपए में बाजार में बेच दिए। इनमें एक लैपटॉप की कीमत दो लाख से ज्यादा बताई जा रही है, 26 अन्य लैपटॉप भी 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए के है।
चौपाल पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चोरी के मामले में चार नाबालिग स्कूली छात्रों को पकड़ा है। पुलिस ने इन छात्रों से पूछताछ के बाद 24 लैपटॉप और चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चोरों ने शनिवार को 60 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया था। अगले दिन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शुरू में पुलिस को दो स्कूली छात्रों के संलिप्त होने का सुराग मिला।