रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को ग्वालियर की जनकगंज थाना पुलिस ने दबोचा है पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से देसी तमंचा और जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को फिलहाल रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। दरअसल ग्वालियर की जनकगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल पहाड़िया क्षेत्र में दो बदमाश हथियार सहित घूम रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच कर जब पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ यादव, रोहित परिहार के रूप में हुई और दोनों के कब्जे से देशी तमंचा बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने हाल ही में पुरानी छावनी थाना इलाके में रंगदारी के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसपर दोनों बदमाशों को पुरानी छावनी थाना पुलिस के सुपुर्द किया है, दोनों का ही पुराना आपराधिक रिकार्ड है.