
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि वह मूलतः भिंड की रहने वाली है। शहर में पति के साथ रहती है। आरोपी बहादुर जाटव काफी समय से उसे बदनाम करने की धमकी देकर डरा रहा था। 24 मई 2023 की सुबह चार बजे वह घर में अकेली थी। आरोपी कमरे में घुस आया। पति को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे बदनाम करने की धमकी देकर शोषण करने लगा। पीड़िता जब विरोध करती, तो आरोपी खुद का हाथ और गला काटने की धमकी देता था। उसे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर शोषण कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि मुरार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।