मध्यप्रदेश

कांग्रेस ने ‘दान’ जुटाने के लिए कुर्सियों पर लगाए क्यूआर कोड

नयी दिल्ली/ कांग्रेस अपनी स्थापना के 138 साल पूरा होने पर लोगों से ‘देश के लिए दान’ देने का अभियान शुरु किया है और इस मौके पर नागपुर में आयोजित रैली में हर कुर्सी के पीछे बार कोड का स्टीकर लगाया है ताकि कार्यकर्ता आसानी से दान दे सकें।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही ‘देश के लिए दान दें’ अभियान की शुरुआत कर चुके हैं जिसके तहत दानदाताओं से पार्टी के लिए 138 रुपए, 1338 रुपए, 13800 रुपए और इसी तरह के अंकों में इससे अधिक राशि दान देने की मांग की गई है।

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में हो रही रैली में लगी कुर्सियों पर क्यूआर कोड लगाए गये हैं ताकि कार्यकर्ताओं को दान देने में आसानी हो। पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा “कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित नागपुर रैली में, हर कुर्सी के पीछे एक बार कोड का स्टीकर लगा है। उसको स्कैन कर आप 138, 1380, 13800, 138000 या उससे भी अधिक कांग्रेस को दान स्वरूप दे सकते हैं।”

पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भी पोस्ट किया, “एक खुशहाल और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए आगे आएं, अपना कर्तव्य निभाएं। हाथ से हाथ जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस जितनी सशक्त होगी, आपके अधिकारों की लड़ाई उतनी ही बुलंदी के साथ लड़ेगी। देशहित में अपना योगदान दें।”

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा,“स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस की गतिविधियों को संचालित करने के लिए ‘तिलक स्वराज फंड’ की शुरुआत की थी। इसका मकसद असहयोग आंदोलन के लिए पैसे जुटाना था ताकि ‘स्वराज’ की स्थापना हो सके। आज लगभग 100 साल बाद कांग्रेस ने ‘देश के लिए दान करें’ अभियान शुरू किया है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके, चंद अरबपतियों के लिए काम करने वाली तानाशाह सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष खड़ा किया जा सके और संविधान को बचाया जा सके।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *